Beautiful Love Shayari in Hindi
ऑनलाइन ही मेरा दिल बेकरार हो गया था,
एक हसीना की आंखों से पार हो गया था।
दिल करता था उसके खातिर जान भी दे दूं मैं,
फोन फोन पर इतना ज्यादा प्यार हो गया था।।
चेक करके देख लीजिए मेरी सारी डिग्रियां,
और फिर बोलिए कि इसमें कोई जाली है क्या।
मैं ग्रेजुएट मोहब्बत के बड़े कॉलेज का हूं,
आपके दिल में कोई वैकेंसी खाली है क्या।।
तुम्हारी मासूम सी मुस्कान हम देखते ही रह गये।
भोली सूरत आँखों में शान
हम देखते ही रह गये।
लिखवाने आये थे शिकबे शिकायत बहुत सारी।
पर
लफ़्ज़ हो गये बेजान, हम सोचते ही रह गये।
ना जाने क्यूं अपनो ने मुंह मोड़ दिया इस तरह।
फिर हमसे रिश्ता तोड़ दिया,
धीरे धीरे आपने मैसेज करना छोड़ दिया।
तन्हाई में फरियाद तो कर सकती हूँ।
वीराने को आबाद तो कर सकती हूँ।
चलो तुम साथ ना देना, मुझे बेशक भुला देना।
नये सपने सज़ा लेना, नये
रिश्ते बना लेना।
भुला देना सभी वादे, सभी कसमें सभी नाते।
तुम्हें जाने की इज़ाज़त है, जो दिल चाहे वो सब करना।
मगर अब तुम किसी से अधूरा प्यार मत करना।
GIRLFRIEND BOYFRIEND LOVE SHAYARI
उल्फत बदल गयी कभी नियत बदल गयी।
अपना कसूर दूसरे के सर पर डाल के।
कुछ लोग सोचते हैं कि हक़ीकत
बदल गयी।
खुदगर्ज़ जब हुआ तो फ़िर सीरत बदल
गयी।
ना वो आ सके ना हम कभी जा सके।
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके।
बस
खामोश बैठे हैं उनकी यादों में।
ना उसने याद किया ना हम उन्हें भुला
सके।
ये जिंदगी है साहब, कई रंग दिखायेगी।
कभी हसायेगी, कभी रुलायेगी।
जो खामोशी से सह गया, वो निखर जायेगा।
जो हमदर्दी में बह गया, वो बिखर
जायेगा।
लेके चले थे तूफान ठोकर का डर ना था।
संग था कारवाँ, बिछड़ने का गम ना
था।
आरज़ू थी साथ रहे उम्र भर मगर।
मिलने का वक़्त नाथ कोशिश तो बहुत
की।
मगर नजरे मिलाने का दम ना था।
LOVE SHAYARI FOR GIRLFRIEND
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख्वाब नहीं।
ये वो अदा है जिसमें कोई कामयाब
नहीं।
जिन्हें पनाह मिली उन्हें उँगलियों में गिन लो।
जो बरबाद हुए
उनका कोई हिसाब नहीं।
मेरी हर दुआ में शामिल तुम होने लगे।
मेरी उदासी में खुशियाँ तुम बन ने
लगे।
हवा से बुझते दिये सी थी जिन्दगी हमारी।
तुम आये और जीने की वजह
बनने लगे।
मेरी चाहत को अपनी मोहब्बत बना कर देख लो।
मेरी हँसी को अपने होठों पे
सज़ा कर देख लो।
ये मोहब्बत तो हसीन तोहफा है एक।
कभी तो मोहब्बत की तरह निभा कर देख लो।
हर सांस में आबाद किया तुझको ऐ मेरी जाना।
बहुत याद किया तुझको मेरी
जिंदगी में।
तुम नहीं तो कुछ भी नहीं अपनी जिन्दगी से।
बढ़ कर प्यार
किया तुझको।
हर मुलाकात पर वक़्त का तकाजा हुआ।
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ।।
सुनी
थी लोगों से सिर्फ जुदाई की बातें।
खुद पर बीती तो हक़ीकत् का अंदाज़ा
हुआ।।
तुम्हारी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं
हर पल की जुदाई मुद्दत सी लगती
हैं।
कहना तो नहीं चाहते फिर भी कहते हैं
जिन्दगी की हर लम्हे में
आपकी जरूरत सी लगती हैं।
भूल जाने का बहाना ना बना देना
दूर जाने की बस एक वज़ह बता देना
हम
खुद चले जायेंगे आपकी जिन्दगी से
पर जहाँ तेरी याद ना आये वो जगह बता
देना।
मंज़िल मुश्किल थी पर हम खोये नहीं,
दर्द था दिल में पर हम रोये नहीं।
कोई
नही यहाँ हमारा जो हमसे पूछे, जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिये
सोये नहीं।।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा है मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा
है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं,
तेरी रूह से
मेरी रूह तक का रिश्ता है मेरा।।
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना,
कोई हमारी तरह सताये तो बता देना।
मोहब्बत
तो कर लेगा कोई भी आपसे,
कोई हमारी तरह निभाये तो बता देना।।
इतना मत तरसा कि, तुझे तेरे किये पर,
क्या पता, अफसोस हो...
कल तुम
मुझसे बात करना चाहो,
और मेरा दिल खामोश हो।
परवाह करते हैं तुम्हारी बस जताते नहीं हैं..
जरूरी हो तुम बहुत बस बताते
नहीं हैं।
ख्याल रखते हैं तुम्हारा बस दिखाते नहीं हैं..
रोज देख
लेते हैं तुम्हे नजर आते नहीं हैं।।
क्या मांगू खुदा से तुझे पाने के बाद,
किसका करू इंतेज़ार तेरे आने के
बाद।
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने ये जाना तुमसे
इश्क़ करने के बाद।।
होश में आने दो हमें...
हम पर तेरे ख्यालों का असर हैं
मदहोश किया हैं... तुमने
ये तुमको भी कहां खबर हैं!
सितारे आसमाँ से फिर ज़मी तक झिलमिलायेंगे।
फ़रिश्ते भी दुआओं में मुक़द्दर को सजायेंगे।।
कभी जुगनू चमकते हैं कभी सूरज चमकता है।
लिखो महताब ग़र मुझको, ग़जल हम गुनगुनायेंगे ।।
मोहब्बत ताउम्र अजनबी ही रहे तो ही अच्छा है,
सुना है अहमियत खो देती है मुलाकात के बाद।
एक बात बोलूं तुम मानो या ना मानो,
पर तुम्हारे सिवा कहीं दिल नही लगता..!!
Heart touching Love shayari
मैं तोड़ लेता अगर तूं गुलाब होती,
मैं जवाब बनता अगर तूं सवाल होती।
सब जानते हैं कि मैं शराब नहीं पीता मगर,
मैं पी भी लेता अगर तूं शराब होती।
दिल में और धड़कन में थोड़ी दूरी है,
कोई ख्वाहिश
यानी अभी अधूरी है।
सारे काम कहां होते हैं दौलत
से,
इज्जत का होना भी बहुत जरूरी है।।
ज़रा सा साथ चलके रास्ते में छोड़ देती है।
मुहब्बत दिल
बनाती है, मगर फिर तोड़ देती है।।
कहानी में मेरी इक किरदार है उसका।
मगर
वो जब भी आती है कहानी मोड़ देती है।।
आज मुझे ये बताने की इजाजत दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाजत दे दो।
अपने इश्क़ में लो मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुझपे लुटाने की इजाजत दे दो।।
इश्क़ वो जुबान है जो अक़्ल बेजुबां कर डाला।
हसरतें हसीन कर डाली हयात इम्तिहान कर डाला।।
कबूल हो गयी हर ख्वाहिश हमारी,
पा लिया जो हमने चाहत हमारी।
अब नहीं दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गयी है जिंदगी हमारी।।
गा सकूँ आपका नगमा वो साज़ कहाँ से लाऊं,
सुना सकू कुछ आपको वो कहाँ से लाऊं।
यूँ तो चांदनी की तारीफ करना आसान है,
कर सकू तारीफ, वो अलफ़ाज़ कहाँ से लाऊं।।
कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने
सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।
तन्हा खुद को कभी होने मत देना,
आँखों को कभी तुम रोने मत
देना।
बहुत खास हो आप मेरे लिए,
इस एहसास को खुद से जुदा
होने मत देना।।
सूख गये फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही
है।
जानते हैं हम मिल नहीं पा रहे हैं आपसे,
मगर आंखों में
मोहब्बत का इज़हार वही है।
रास्ता चाहे जो भी हो मंज़िल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे
जितना भी हो मोहब्बत सिर्फ तुम हो।
और दर्द कितना भी क्यूँ ना
हो,
ख़ुशी की वजह सिर्फ तुम हो।।
राख हो जाती है हर खामी और खूबी,
यार किस गुमान में है तू
अभी।
बस प्रेम लुटाये जा फ़िज़ाओं में,
सुना है बोझ कम होता
है गर्म हवाओं में।
सरहद नहीं हम जो सिर्फ लकीरों में मिलेंगे,
हम तो खुशबू ए वफ़ा
हैं दिल के हर कोने में मिलेंगे।।
ख्यालों ने की है तेरी गुज़ारिश,
एक लम्हें के लिए ख्याल बन
जाओ।
हर ख्याल पर हो तेरी ही दस्तक,
ख्यालों में भी
तुम ही याद आओ।।
प्यार वो दरियां है, जिसका साहिल नहीं होता।
हर कोई मोहब्बत
के काबिल नहीं होता।।
रोता वो भी है जो डूबा हो प्यार के
दरियां में,
रोता वो भी है जिसे प्यार हासिल नहीं होता।।
उन्हें देखते ही ये चेहरा कुछ ऐसे खिल जाता है,
जैसे उनके होने से
मुझे सब कुछ मिल जाता है।
दिल की हसरत जुबाँ पे आने लगी,
तुमने देखा और जिंदगी
मुस्कुराने लगी।
ये इश्क़ की इन्तेहा थी या दीवानगी
मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नज़र आने लगी।।
शिकायतें वही शोर करेंगी जहाँ
रिश्ते रखने की चाह हो,
रिश्ते खत्म होने के बाद तो,
शिकायतें अपने आप खतम हो जाती है।।
नज़रे करम मुझपे इतना ना कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो
जाऊं।
मुझे इतना ना पिला इश्क़ ऐ जाम,
कि मैं इश्क़ के
ज़हर का आदि हो जाऊं।
सारी उम्र बचाया मैंने अपना दामन,
इश्क़ से जब बाल सफ़ेद
हुए।
तब इश्क़ ने रंगना सीखा दिया।।
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना,
कोई हमारी तरह सताये तो बता देना।
मोहब्बत तो कर लेगा कोई भी आपसे,
कोई हमारी तरह निभाये तो बता देना।।
वो जो अपने होने का दावा करते है,
मुझे पता है वो दिखावा
करते हैं।
पीठ पीछे तो मेरी करते है बुराई,
और मेरे
मुँह भरोसे की वादा करते हैं।।
खबर तो उनको होती है, जो जोश में है।
हम तो उनके प्यार में मदहोश
है।
अब जाके लगता है हम जिंदगी हैं,
और ज़िन्दगी हमारे आगोश
में है।।
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुदा में,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं
मिला मुझको।
Romantic Love Shayari in Hindi
आओ तो यहाँ सनम ये मौसम सुहावना हो जाये,
मिलाओ तो हमसे निगाहें,
इश्क़ हमारा भी सूफियाना हो
जाये।
ख्वाहिश इतनी सी हैं,
तेरे दिल में
हमारा आशियाना हो जाये।
न तुम कुछ कहो न मैं कुछ कहूँ,
आँखों की बात आँखों को कहने
दो।
क्या फर्क पड़ता है मैं तुम्हें चाहू या तुम मुझे चाहो,
धड़कनों
का झगड़ा धड़कनों को सुलझाने दो।।
मेरे प्यार की चाहत में अब बह जाओ तुम,
अपने दिल की हर बात
आज कह जाओ तुम।
एक बार तुम मेरे करीब आओ,
मुझको रख लो
या मुझमे रह जाओ तुम।।
ग़र यकीन ना हो तो बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में !
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तो राह की चट्टान को भी तोड़
देती है।
बात छोटी सी अगर चुभ जाये दिल में,
तो जिंदगी के
रास्तों को भी मोड़ देती है।।
जान से ज्यादा प्यार उन्हें करते थे,
याद उन्हें रात दिन किया करते थे।
अब उन राहों से गुजरा नहीं जाता,
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे।।
ना करूं तुझको याद तो,
खुद की साँसों में उलझ जाती हूँ मैं,
समझ में नहीं आता की जिंदगी,
सांसो से है या तेरी यादों से।
बड़ी हो जाती है रहने में रूठने से तेरे,
मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे।
मत सोचो मत बोलो दूर जाने की बात मुझसे,
आँखों से अश्क़ बहने लगता है,
दूर जाने की बात होने से तेरे।।
किस्मत ने तो तुमसे दूर कर दिया,
अकेलेपन ने दिल को मज़बूर कर दिया।
हम भी जिंदगी से मुँह मोड़ लेते,
पर तुम्हारे इंतज़ार ने जीने पे मज़बूर कर दिया।
आज तुम्हारी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करूं तुमने जो मुझे भुला दिया।
ना करते वफ़ा ना मिलती ये सजा,
मेरी वफ़ा ने तुझे बेवफा बना दिया।।
इश्क़ वही है जो एकतरफा हो,
इज़हारे इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है।
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,
खोलने में ये नुमाईश बन जाती है।।
बेवफाई करके निकलूं तो वफ़ा कर जाउंगी,
शहर को हर जायके से आशना कर जाउंगी।
तूं भी ढूंढेगा मुझे शौक-ऐ-सजा में,
एक शौक कोई खूबसूरत-सी खता कर जाउंगी।।
अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है।
टूटी हुई कश्ती और ठहरा
हुआ पानी है।
कई फूल किताबों में दम तोड़ चूके हैं,
मगर कुछ
याद नहीं आता किसकी निशानी है।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा कर देखा,
दिल और नज़र को तड़पा कर देखा।
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है,
तेरी कसम! मैं तुझे कुछ पल भुला के देखा।।
हर शख्स ज़माने में बीमार जैसा है,
हर वक़्त जिंदगी में लाचार जैसा है।
नज़र आती नहीं है राह मंज़िल की,
दिल जख्मों को सहने को तैयार जैसा है।
दीवाने तो हम तेरे हैं इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहें की हमें आपसे प्यार नहीं।
कुछ तो कसूर है आपकी निगाहों का,
हम अकेले भी तो यहाँ गुनेहगार नहीं।।
तुम्हारी आशिकी ने मुझे इस कदर बाँधा है,
दूर जाऊ तो दिल तड़पता है,
पास आऊँ तो साँसे थम जाती है।।
छू गया जब कभी भी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा।
कल तेरा जिक्र छिड़ गया था घर में,
और
घर देर तक महकता रहा।।
मत रख हमसे वफ़ा की उम्मीद ऐ सनम !
हमने हर दम बेवफाई पायी है।
मत ढूँढ हमारे जिस्म पे जख्मों के निशान,
हमने कई चोटें तो दिल पे खायी हैं।।
तन्हाई में मुस्कुराना भी मोहब्बत है,
इस बात को सबसे छुपाना भी मोहब्बत है।
यूँ तो रातों को नींद नहीं आती है हमें,
पर रातों को सो कर जाग जाना भी मोहब्बत है।।
नज़र मिली और फ़साना हो गया है।
दिल तुम्हारी चाहत का दीवाना हो गया है।।
जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में।
अंदाज़ हमारा शायराना हो गया है।।
दिल छू लेने वाली लव शायरी
खूबसूरत था वो एहसास जब तू था मेरे पास,
खुशनसीब हम भी कम ना थे।
तुम साथ थे पल दो पल कुछ ख्वाब अधूरे थे,
जो पुरे हो गये थे। कुछ पल ही
सही हम जिंदगी को खुल के जी लिए थे।।
परछाई आपकी हमारे दिल में है।
यादें आपकी हमारी आँखों में है।।
कैसे भुलाये हम आपको।
प्यार आपका हमारी साँसों में है।।
शमाँ बाँध देते है तुम्हारे ख्याल कुछ इस तरह मन में,
दौर-ऐ-गुफ्तगू चलता है सारी रात आँखों में।
थाम लो मेरा हाथ और मुझे दुनियाँ से दूर ले जाओ,
जहाँ मुझे देखने वाला तेरे सिवा कोई और ना हो।
पलकों को झुका के सलाम करते है,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है।
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम तो मुस्कराहट पर जिंदगी कुर्बान करते हैं।
जिंदगी में वो लोग बड़े खुशनसीब होते हैं,
जिन्हे प्यार के बदले प्यार मिलता है।
पर दुनिया में मैं सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी प्यार ना मिला।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
कुछ लोग जिंदगी में मिलते है ऐसे,
जिनसे ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।।
सुना है कि जिंदगी के सफर में जो देर से मिलते है,
उनका साथ जिंदगी की अंतिम सांस तक होता है।।
एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता,
ये जनम बार-बार नहीं मिलता।
जिंदगी में मिल जाते तो हैं हज़ारो लोग,
मगर दिल से चाहने वाला हर बार नहीं मिलता।।
मेरे वजूद में काश तू उतर जाये,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये।
तू हो सामने और ये वक़्त ठहर जाये,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाये।।
दिखावे की मोहब्बत तो ज़माने को है हमसे,
पर ये दिल तो वहाँ बिकेगा जनाब..
जहाँ जज्बातों की कदर होगी ..!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
कुछ लोग जिंदगी में मिलते है ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।।
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न दो अपना बनाके।
कर लो याद जबतक हम जिन्दा है,
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।।
मत पढ़ा देना मेरी शायरियां तुम और किसी को,
जिसने मुझे देखा ही नहीं,
वो भी मुझसे मोहब्बत कर बैठेंगे।।
ना तुम दूर जाना न हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
अच्छा लगेगा जिंदगी का सफर जब,
आप वहाँ याद करना हम यहाँ मुस्कुरायेंगे।।
इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,
इज़हारे ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है।
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।।
दीवाना हर एक सख्स को बना देता है,
इश्क़ सैर जन्नत की करा देता है।
मरीज़ हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि इश्क धड़कना दिलों को सीखा देता है।।
प्यार भरी बेहतरीन लव शायरी
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए।
एक ही
चीज़ मांगते है भगवान् से,
आपके चेहरे पे बस प्यारी सी मुस्कान चाहिए।।
तेरे शहर में आके बेनाम हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान को खो गये।
डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
जैसे तेरी आशिकी के गुलाम हो गए।।
मुझसे मिलने की आस उसे भी थी,
मेरे दीदार की प्यास शायद उसे भी थी।
आरसे बाद हुआ उसे एहसास इश्क़ का,
सावन की पहली बारिश ख़ास उसे भी थी।।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातो में वो एक रात होती है।
निगाह उठा कर जब वो देखते है मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।।
उसने मुझसे न जाने क्यों दूरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर ली।
मेरे मुक़द्दर में दर्द आया तो क्या हुआ ?
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।।
मेरा तो हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है।
कुछ भी कहे ये दुनियाँ गम नहीं,
दुनियाँ से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है।।
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था।
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उसका था।।
प्यास दरिया की निगाहों में छुपा रखीं है,
एक बादल से बड़ी आस लगा रखीं है।
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं,
इन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है।।
हम हर एक पल हंस के जिया करते है,
आप से दिल की बातें किया करते है।
आप बहुत ख़ास हो हमारे लिए,
तभी तो हर वक़्त आपको याद किया करते हैं।।
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे।
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुकी तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे।।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है।
निगाह उठाकर जब वो देखते है मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।
जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा रह गया।
हमने न सीखा फरेब और दिल बच्चा रह गया।।
दिल छू लेने वाली लव शायरी
तू जो आये नज़र तो अपनी आँखों में उतार लूँ,
तू कहे तो दिल की हर धड़कन से संवार लूं।
तुझे मिला दे इस कदर अपनी साँसों को,
मेरी सांस की हर आहट पर तेरा नाम लेके पुकार लूं।।
वादा ये है हमारे प्यार की दास्तान ख़ास रहेगी,
आप कहीं भी हो सूरत हमेशा दिल के पास रहेगी।
नहीं भूलेंगे हम आपको और हसीं अंदाज़ को,
जब तक दिलो में धड़कन और साँसों में जान रहेगी।।
वक़्त कहता है की सिक्का उछाला जाये,
बेबस लाचार जख्मों पे मरहम डाला जाये।
नाहक तुम्हारी रोटी जिसने छीन ली,
आखिर निवाला भी उसके मुँह से निकला जाये।।
जिंदगी का राज़ राज़ रहने दो,
जो भी हो एतराज़ एतराज़ रहने दो।
जब
भी दिल दिल से मिलना चाहे साथी,
तब ये मत कहना की आज रहने दो।।
तेरे ख्यालों से खुद को छुपा कर देखा है,
दिल और नज़र को रुला कर देखा है।
तू नहीं तो कुछ भी नहीं,
तेरी कसम मैं हर पल तुझे भुलाकर देखा है।।
जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा,
गिरते है आँसू बहता है नाम तेरा।
किसी और को क्यों देखे ये आँखे,
जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा।।
तुम्हारे दिल में प्यार की ऐसी बुनियाद रखेंगे,
खुद को कैद
और तुमको आज़ाद रखेंगे।
हो ना जाये कोई गुस्ताखी मोहब्बत में,
इसलिए
हम अपने कदम तुम्हारे कदमों के बाद रखेंगे।
छू ना सकूं मैं आसमां तो कोई गम नहीं,
बस छू जाऊं दोस्तों के दिल
को।
ये भी तो आसमां से कम नहीं।