Tap to Read ➤
दर्द भरी शायरी आँसू छलका देने वाली, एक बार पढ़कर तो देखिए
दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसा अनमोल संग्रह लेकर आए हैं जिसमें आँसू छलका देने वाली दर्द भरी शायरी शामिल हैं।
मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे कदमों के निशान,
तेरे बाद किसी को हमने गुजरने नहीं दिया।
Dard bhari shayari in Hindi
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालों ने ही,
वर्ना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहां थी!
Dard bhari shayari in Hindi
मैं उसे हर गलत चीज से दूर रखना चाहा,
पर क्या यार उसने मुझे ही गलत समझ लिया!
Heart touching shayari Hindi
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।
Emotional sad shayari
गुजर गया आज का दिन पहले की तरह,
न उनको फुर्सत थी और न हमें ख्याल आया।
Heartfelt shayari Hindi
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं,
कभी किस्मत से तो कभी लोग तोड़ जाते हैं।
Heart touching shayari
बेलिबास आये थे इस दुनिया में ग़ालिब,
सिर्फ एक क़फ़न के लिए इतना सफ़र कर गया!
प्यार में दुखी शायरी!
उठाकर फूल की पंखुडी नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा कि हम ऐसा ही हाल करते हैं!
Love shayari in Hindi
बड़ी मदहोश थी महफिल की वह भीड़,
कोई टूटा हुआ था, कोई बिखरा हुआ था!
Top love shayari Hindi
Discover Trendy Products:
View More Stories