NOVEMBER 19, 2025

Romantic Shayari: अभी पढ़िए बेहतरीन रोमांटिक शायरी कलेक्शन

SANDHATA PRAJAPATI

​Romantic Shayari - 1 💕

चांदनी रात में बरसात बुरी लगती है,
जब दिल में दर्द हो तो हर बात बुरी लगती है।
तुम हमसे ना मिलो तो कोई बात नहीं,
पर गैरों से तुम्हारी मुलाकात बुरी लगती है।। 💕

Image credit: Pinterest

ROMANTIC SHAYARI - 2 💛

आंखों को इंतजार की सौगात सौंपकर,
मोहब्बत आराम से जाकर खुद कहीं सो जाती है।
जिस्म करवट बदलता है रात भर अकेला,
रूह तेरी गलियों की बंजारन हो जाती है।।

Image credit: Pinterest

प्रेम पर शायरी - 3 💞

दिल तेरी हसरतों से खफा कैसे हो।
तुझको भूल जाने की खता कैसे हो।।
  रूह बनकर समा गए हो मुझमे तुम। 
 रूह फिर जिस्म से जुड़ा कैसे हो।।

Image credit: Pinterest

​True Love Shayari - 4

दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर भी कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता।
 तुम दिल के पास इतने हो कि,
दूरियों का एहसास नहीं होता।।

Image credit: Pinterest

​Romantic Shayari - 5

बारिश की बूँदें हमें भिगोने लगी है।
 दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं।।
  सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी।
  तुम्हारे दिल की धड़कन अब महसूस होने लगी है।।

Image credit: Pinterest

​Best Love Poetry - 6 💌

तुमसे दुरी का एहसास सताने लगा, 
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा। 
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
 तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।।

Image credit: Pinterest

प्रेम पर बेहतरीन शायरी 💕

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं।
मोहब्बत का सौदा सरेआम करते हैं।।
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो।
हम अपनी जिन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं।।

Image credit: Pinterest

Thanks For Reading!

250+ Best Love Shayari for Couple in Hindi

Find out More