NOVEMBER 19, 2025
चांदनी रात में बरसात बुरी लगती है,
जब दिल में दर्द हो तो हर बात बुरी लगती है।
तुम हमसे ना मिलो तो कोई बात नहीं,
पर गैरों से तुम्हारी मुलाकात बुरी लगती है।। 💕
Image credit: Pinterest
आंखों को इंतजार की सौगात सौंपकर,
मोहब्बत आराम से जाकर खुद कहीं सो जाती है।
जिस्म करवट बदलता है रात भर अकेला,
रूह तेरी गलियों की बंजारन हो जाती है।।
Image credit: Pinterest
दिल तेरी हसरतों से खफा कैसे हो।
तुझको भूल जाने की खता कैसे हो।।
रूह बनकर समा गए हो मुझमे तुम।
रूह फिर जिस्म से जुड़ा कैसे हो।।
Image credit: Pinterest
दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर भी कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता।
तुम दिल के पास इतने हो कि,
दूरियों का एहसास नहीं होता।।
Image credit: Pinterest
बारिश की बूँदें हमें भिगोने लगी है।
दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं।।
सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी।
तुम्हारे दिल की धड़कन अब महसूस होने लगी है।।
Image credit: Pinterest
तुमसे दुरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा।
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।।
Image credit: Pinterest
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं।
मोहब्बत का सौदा सरेआम करते हैं।।
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो।
हम अपनी जिन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं।।
Image credit: Pinterest
Thanks For Reading!