May 18, 2025

पढ़ें दिल को छू लेने वाली 10 बेहतरीन शेरों शायरी

SANDHATA PRAJAPATI

लव पर शायरी

मुझे इस कदर शौक था तुझसे मिलने का।
तेरा लहजा देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी।।

Image designed by the author

लाइफ पर शायरी

सलीका सादगी सब आजमा के समझ आया।
बहुत नुकसान होता है अदब से पेश आने पर।।

Image designed by the author

लाइफ पर शायरी

मगरूर जो कहती है तो कहती रहे दुनिया।
हम मुड़कर हर शख्स को देखा नहीं करते।।

Image designed by the author

Best Shayari in Hindi

सच्चे प्यार पर शायरी

यह तेरा वहम है कि हम तुम्हें भूल जाएंगे।
वो शहर तेरा है जहां बेवफा बसा करते हैं।।

Image designed by the author

दुखद प्रेम शायरी

सो जाओ तुम्हारी नरम आंखें सुर्ख ना हो जाएं नींद से। हमारा क्या हम तो लोगों से वफा करने की सजा काट रहे हैं।।

Image designed by the author

समय पर शायरी

तख्त के सामने सर झुकाए जाते होंगे शायद।
वक्त के सामने तो तख्त गिराए जाते हैं ।।

Image designed by the author

दिल छू लेने वाली शायरी

अब ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा। सितम उनके भी बेमिसाल रहे सब्र अपना भी कमाल रहा।।

Image designed by the author

प्रेम पर खूबसूरत शायरी

हम भी रह चुके हैं अजीज किसी के।
वाकिफ हैं हम भी चार दिन की मोहब्बत से।।

Image designed by the author

Best Love in Hindi

जीवन की शायरी

महक रहे हैं महफिलों में किरदार उनके भी।
जिन्होंने खुद के सगे भी बर्बाद कर डाले ।।

Image designed by the author

Thanks For Reading!

ऐसी ही और बेहतरीन शायरी पढ़ें।

Find out More