May 15, 2025
दिल को छू जाने वाली बातों के साथ एक भावनात्मक सफर तो सभी को करना ही पड़ता है जब अपना कोई बिछड़ जाता है।
Image designed by the author
यादें कभी-कभी मुस्कान देती हैं, तो कभी आँखें नम कर देती हैं। बिछड़े लोग दिल के बहुत करीब होते हैं।
Image designed by the author
याद करना भावनात्मक कमजोरी नहीं, इंसानियत की निशानी है। इसे स्वीकारें, न कि छिपाएं।
Image designed by the author
उनसे जुड़ी बातें खुद से कहिए। दिल को हल्का करें। Journaling करें या मन की डायरी लिखें।
Image designed by the author
शायरी, कविता, पेंटिंग या म्यूज़िक — इनसे दर्द भी खूबसूरती बन जाता है।
Image designed by the author
बिछड़े लोगों की यादें एक निशानी हैं कि आपने सच्चा रिश्ता जिया है। अब खुद से उनके लिए भगवान से प्रार्थना करें।
Image designed by the author
क्या आपको भी कोई याद आता है? हमारे साथ अपने अनुभव शेयर करें ❤️