Tap to Read ➤
Emotional Love Shayari, दिल छू लेने वाली लव शायरी
In this web story, top and unique love shayari includes, that's touch your heart filling. So you most watch!
हुस्न और इश्क़ की भी,
कितनी गजब की यारी है।
एक खूबसूरत परिंदा तो,
दूसरा लाजवाब शिकारी है।।
Emotional Love Shayari
आंखों को इंतजार की सौगात सौंपकर,
मोहब्बत आराम से जाकर खुद कहीं सो जाती है।
जिस्म करवट बदलता है रात भर अकेला,
रूह तेरी गलियों की बंजारन हो जाती है।।
Dard bhari love shayari
आता नहीं था हमें इंकार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना।
रुकते नहीं थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना।।
Top Love shayari !
ऐसा लगता है कि दुनियाँ का खज़ाना मिल गया,
मुझको जब से आपके दिल में ठिकाना मिल गया।
जिंदगी में अब कोई हसरत नहीं ख्वाहिश नहीं,
तुम मुझे जब मिल गए सारा जमाना मिल गया।।
Heart Touching Shayari !
Discover Trendy Products:
View More Stories