ऐसी बेवफा शायरी जिसे पढ़कर अधूरी मुहब्बत की याद आ जाए | Bewafa shayari
इस वेब स्टोरी में ऐसी खास बेवफा शायरी सम्मिलित हैं जिन्हें पढ़कर आप सचमुच में अपने अधूरी मुहब्बत की याद करने लगेंगे। तो फिर देर क्यों; बेहतरीन यूनिक बेवफा शायरी पढ़ें ....
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया, कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया। जिसे ढूढ़ते रहे हम हरदम लोगों की भीड़ में, मुझसे वो अपने आपको छुपा के चला गया।।
मुहब्बत में तो लाखों ज़ख्म खाये हमने, अफसोश उन्हें फिर भी हम पर ऐतबार नहीं। मत पूछो क्या गुजरती है अब मेरे दिल पर, जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं।
कभी जो कहते थे तुम्हें कभी रोने न देंगे, आंसू भरी आंख लेके तुझे कभी सोने न देंगे। आखिर वहीं हमारी आंख के आंसू बन गए, जो कहते थे तुमको कभी खोने न देंगे।।
अक्सर तुम्हारे प्यार में जलना पड़ा मुझे। फिर भी तुम्हारे साथ में चलना पड़ा मुझे।। मैं बेवफा नहीं हूं, यकीन मेरा कीजिए। जब तुम बदल गए तो बदलना पड़ा मुझे।।