Tap to Read ➤
HEART TOUCHING 2 LINE SHAYARI IN HINDI
IN THIS WEB STORY, IT'S INCLUDING VERY HEART TOUCHING 2 LINE SHAYARI IN HINDI THAT VERY INTERSTING FOR REAL LIFE
तूने तो हमेशा आने में देर की; मुर्शद...
मैंने हमेशा अपनी घड़ी खराब समझा।
लिखा मंजूर किस्मत में,
खुदा को याद क्या करना।
जहां बेदर्द हाकिम है,
वहां फरियाद क्या करना।।
टॉप लव शायरी!
हमारी सादगी ने तो बहुत बर्बाद किया,
लूट लिए वो भी जिनके लिए हमने तो,
एक दिन-रात किया।
फैसला लिक्खा हुआ रक्खा है पहले से खिलाफ ।
आप क्या खाक अदालत में सफाई देंगे ।।
तूं समझता है रिश्ते की दुहाई देंगे।
हम तो तेरे चेहरे से दिखाई देंगे।।
बदले बदले से तो आप है जनाब; जो हमारे अलावा सबको याद रखते है।।
जख्म देने की आदत नहीं हमको; हम तो आज भी वो एहसास रखते है।
वक्त पर शायरी!
आज भी रोती हूं बहुत उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा न गया।।
उसने तो दर्द इतना दिया कि सहा न गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया।
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,फिर भी
वो बाज़ न आये मुझे आजमाने से।।
दर्द बहुत हुआ इस दिल के टूट जाने से, कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से।
Heart broken shayari!
दो पल की हँसी में छुपा लेता हर ग़मों को, ख़्वाब की हक़ीक़त गर संजोया न होता।।
दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
तो हमने भी आँखों को भिगोया न होता।
ऐसी ही मजेदार शायरियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गये लिंक को ओपन करें।
Heart touching shayari!
Discover Trendy Products:
View More Stories