Boys Attitude Shayari 2 Line
Attitude is more than just words — it reflects confidence, personality, and the way you carry yourself. This collection brings you the Best Attitude Shayari 2 Line in Hindi, specially curated for those who love bold expressions, savage comebacks, and stylish one-liners.
Whether you want to show strength, self-respect or a fearless vibe, these short attitude lines perfectly match your style.
These copy-ready 2-line attitude shayari are ideal for Instagram captions, WhatsApp status, reels, and DP quotes. From boy attitude shayari to powerful one-liners that go viral instantly, every line adds impact to your profile.
Explore the collection and choose the attitude shayari that defines your personality the best.
TABLE OF CONTENTS
शुक्र मनाओ कि ठीक से हम पीछे पड़े ही नही,
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो लड़े ही नहीं।
लड़कीबाजी छोड़कर कैरियर पर ध्यान दे भाई,
ये उड़ती तितलियां किसी एक फूल की नहीं हुई।।
लगा कर काटें ये न सोचो गुलाब आयेंगे,
सवाल जैसे होगे वैसे ही जवाब आयेंगे।।
डरती है दुनिया, डराने वाला चाहिए;
पत्थर दिल है मेरा, सामने टकराने वाला चाहिए।
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !
तेरे दिन अच्छे हैं सो हमसे किनारा कर लो,
हम बुरे लोग हैं बुरे वक्त में काम आते हैं।
भुला देंगे तुझे भी जरा सब्र तो कर,
तेरी तरह मतलबी होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
अब तो ना पेशी होगी, ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा, वो सीधा तबाह होगा।
शेर तो अब अकेला रहता है,
क्योंकि शेरनी को कुत्ता पसंद आ गया।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे ही नहीं।
नाम और पहचान चाहे भले छोटी हो सही,
पर हमेशा अपने दम पर होनी चाहिए!
मेरी फितरत में नहीं था तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश रहे।
मुझमें हजार खामियां हैं माफ कीजिए;
मगर आईना बदलने से पहले अपना चेहरा तो साफ कीजिए।
तुम्हें खोकर इतना तो जान गए,
तुम्हें पाने वाले सब के सब पछताएंगे।
आदत नहीं हमें पलटकर देखने की,
अलविदा कहने वाले आज भी इंतजार में हैं।
इश्क़ जिस तरफ निगाह करेगा,
झोपड़ी हो या महल त+बा+ह करेगा।
मैं तो वक्त से हारकर, सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग, मुझसे किनारा करने लगे।
मेरे ठोकरें खाने से भी, कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया!
मुझे ग़म नहीं कि मुझे कोई समझ न पाया।
मैं फुर्सत की चीज हूं जमाना जल्दबाजी में है।।
वो सुधरेंगे हमारी ठोकरें खा कर।
क्योंकि हम भी नवाब है सबकी अकड़ धुएँ की तरह उड़ाकर।
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं!
मैं इसलिए भी नहीं टिकता हूं रिश्तों में अक्सर।
कोई पन्ना पलटे तो मैं पूरी किताब जला देता हूं।।
लहज़ा समझ आ जाता है मुझे हर किसी का,
बस उन्हें शर्मिन्दा करना मेरे मिजाज़ में नहीं है।
जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैं।
और जब चुप रहते हैं तो लोग तरह जाते हैं।।
हमसे दुश्मनी तो तेरा एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नहीं ये मेरा जवाब है!
अगर तुम ना दिखते तो ये दुर्घटना ना घटती।
गाड़ी तो आराम से थी काश तुमसे नजर ना लगती।।
कर लो जितनी बुराई करनी है,
गिरी हुई हरकत तो बुरे लोग ही करते हैं।
जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
तुमसे कई गुना महंगी है, जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा या मौसम पर वही रहेंगे उसूल हमारे।
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है,
अपने जीवन में उसकी अहमियत कम कर दो।
RELATED POSTS
जो मेरे मुक्कदर में है, वो खुद चल कर आएगा,
और जो नहीं है उसे तो अपना खौफ लाएगा!
हजार लोगों के बीच रहकर भी हम नहीं बदले।
तुम तो एक शख़्स के आते ही बदल गए।।
बेटा, एक बात पूछनी थी, जन्म से
चूतिया हो या बाद में कोई कोर्स किया है।
हम कौन और क्या हैं, क्या कर सकते हैं
ये तो आपको वक़्त ही बताएगा।
बहुत छाले हैं उसके पाँव में तो,
कमबख्त जरूर उसूलों पर चला होगा।
याद करोगे तो याद रहोगे, वरना
याद्दाश्त हमारी भी कमजोर है।
मिर्ची भी क्या खूब चीज है, जो
हमारे आने से भी सभी को लग जाती है।
मुझे इतनी भी अकड़ मत दिखाया कर मेरी जान,
वरना स्टेटस की तरह कभी तुझे भी चेंज कर दूंगा।
हम हर किसी के मोहताज नहीं,
जिसे जाना हो शौक से निकलो।
क्या फर्क पड़ता है कहां कितना गवां दिया मैंने,
अभी ग़र मैं बचा हूं तो फिर गया कुछ भी नहीं।
तुने फैसले ही फासले बढ़ाने वाले किये,
वरना कोई नहीं था तुमसे ज्यादा करीब मेरे।
हकीकत जानूंगा तो सब पराए हो जाएंगे।
भरम में रहने दो अभी सब अपने हैं।
Boy Attitude Shayari for Instagram
ना ढूंढ मेरे किरदार को दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।
मेरी आंखों को वो आसमान कर गया।
वो एक सख्श जो अंदर से वीरान कर गया।।
अब मोहब्बत से सामना न हो ए हसरत करता हूं।
अंदर से अकेला पर तुमसे बहुत नफ़रत करता हूं।।
अब तो जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका भी अब कोई जिक्र नहीं !
तूं ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!
ठिकाना ढूंढो कहीं और अपने जाने का।
काम अब मैंने छोड़ दिया है मनाने का।।
छलांग तो हम वक्त आने पर लगाएंगे,
मोहल्ले तुम खरीद लो, हुकूमत हम चलाएंगे।
बस जरा सा बेहतर मिलते ही वो बदल देती है प्यार अपना, इन हसीनाओं की अदाएं भी तो किसी तवायफ से कम नहीं।
रहने दे पगली, तेरा चेहरा भी फीका पड़ जाएगा,
तेरा हुस्न नया नया है, मेरी अकड़ खानदानी है।
जब उसके पीछे रहे तो हमें लोफर समझने लगी,
जब बात बंद करदी तो उसे जलन होने लगी।
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो ना
मुझे घंटा .. फर्क नहीं पड़ता।
बातों से तो सब कह दिया आपने,
लगता है सिर्फ बाते ही आती हैं आपको।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
कौन कौन मुझसे जलता है,
मुझे अपने आप सब पता चलता है।
बस इतनी बात पर परिचय तमाम होता है,
हम उससे नहीं जाते जो रास्ता आम होता है।
भौकना और चिल्लाना तो कुत्तों का काम है ,
हम तो बेइज्जती भी तमीज से करते हैं।
इतना मत दिखा पगली, मेरे Phone की battery भी तुझसे ज्यादा Heat है।
आजकल तो हमें डुबाने की कोशिशें वो कर रहे है,
जिनको तैरना तो हमने ही सिखाया है।
खिलाड़ी तो हम आपसे भी अच्छे हैं जनाब!
पर जज़्बातों से खेलना हमारे संस्कारों में नहीं।
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए, जनाब
वरना कहने पर तो सर्कस में शेर भी नाचते हैं।
मेरी औकात तो बेटा अपने बाप से पूछ,
जब भी मिलता है तो सलाम ठोकता है।
घर से भागना है तो संभाल कर भागना राजा !
हमने कटघरे में बदलती हुई रानी देखी है..।
नादान है वो लोग जो इश्क नहीं करते..
अरे जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए !
हमारी खामोशी की भी कोई वजह है जनाब,
हमारा जवाब आपको तकलीफ जरूर देगा।
हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नहीं कुछ हमारे लायक नहीं।
हमें खोकर फिर से हासिल कर लो,
इतनी औकात नहीं है तुम्हारी।
सा.. जिसको गली में चार कुत्ते तक नही जानते,
वो भी आजकल कह रहे मेरा नाम ही काफी है।
लौटकर वो आते हैं जो रूठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कभी लौटा नहीं करते।
हम तो गर्दिशों से निकलते ही सवंर जाएंगे।
ये जो नजरों से गिरे हैं वो किधर जाएंगे।।
उसने कहा तुम्हारी सोच ही घटिया है,
उस वक्त तो हम उसे ही सोच रहे थे।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं, मुझसे बस खाक नहीं होते।।
BEST ATTITUDE SHAYARI
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बागी हो गए, क़यामत आ जायेगी!
हमारी हैसियत की बात मत कर पगली ,
तेरी सारी उम्र कम पड़ जाएगी हमें समझने में।
लोगों में दहाड़ है और तुम कायल बनते हो, TIMEPASS का जमाना है, तुम LOYAL बनते हो।
कुछ सही तो कुछ लोग खराब कहते हैं,
पर बहुत से लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
मुझे इसीलिए तो लोग कमज़ोर समझते हैं, कि
मैं किसी से बदला लेने में विश्वास नहीं करता।
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगों के जब हम कदम रखते हैं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
