Attitude Shayari in Hindi | 50+ टॉप एटीट्यूड शायरी हिन्दी में

Best Attitude Shayari in Hindi

हमें सूरज से नहीं है डर, अंधियारा नहीं हूं मैं।
अभी उठकर लडूंगा, हारा नहीं हूं मैं।।
हममें प्यार से देखो, तो प्यार ही पाओ।
नज़रें फेर लें वे अपनी, जिन्हें प्यारा नहीं हूं मैं।।

Attitude shayari
खेर मनाओ तुम की,
ठीक से हम पीछे पड़े ही नही,
वरना जंग तो हम वो भी,
जीत गए जो हम लड़े ही नहीं।

डरती है दुनिया, डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा, 
बस सामने टकराने वाला चाहिए।

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं,
मुझसे बस खाक नहीं होते।।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो सही,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!

हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही।

सर झुकाने की आदत नहीं.
आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।

मैं तो वक्त से हारकर.
सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग.
खुदको बादशाह समझने लगें !

पत्थर भी तो अब,

मुझसे किनारा करने लगे,
कि तुम ना सुधरोगे,
मेरी ठोकरें खा कर।

हम भी नवाब है लोगों की अकड़,
धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।

जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !

मेरे ठोकरें खाने से भी,
कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स,
तजुर्बे में आगे निकल गया !

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है!!

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है!

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में!

हमारी शराफत का फायदा,
उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए.
क़यामत आ जायेगी!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं!

तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !

जो मेरे मुक्कदर में है,
वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नहीं ये मेरा जवाब है!

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!