Romantic Shayari | प्यार भरी रोमांटिक शायरी इन हिन्दी

Romantic Shayari in Hindi

नींद चुराने वाले पूछते हैं, सोते क्यों नहीं।
हमने भी कह दिया कि इतनी फिक्र है तो;
हमारे होते क्यों नहीं।

आज खुदा ने मुझसे कहा,
उसे भूला क्यों नहीं  देते।
मैंने कहा इतनी फिक्र है,
तो मिला क्यों नही देते।।

Romantic shayari


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

साड़ी के पल्लू को कमर में,
यू न सरेआम दबाया कर।
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।।

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं।
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।।

जब मुझे प्यास लगती हैं न, तो आपके रसीले
होठों की बहुत याद आती हैं।

तुम मिल गए तो मुझसे नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं।

सच्चा प्यार वही हैं जो,
आँखों से काजल बहने न दे।
और होठों पर लिपस्टिक रहने न दे।।

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन लो,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो।
गाल आपका हो, और किऽस हमारा हो।।

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को भी प्यास लिखा जाता है।
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

प्यार भरी रोमांटिक शायरी

एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं,
चाँदनी रात की नजरों से छुपा के रखूं।
मेरी तक़दीर में तेरा साथ नहीं है वरना,
सारी उम्र तुझे अपना बना के रखूँ।।

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत।
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।।

वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर।
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।।

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा ।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने।
हमें ज़िंदगी भी दी और,
फिर प्यार में जीना सिखाया आपने।