Top Love Shayari in Hindi | बेहतरीन प्यार भरी शायरी
Love Shayari in Hindi
तुमको जान से भी प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून और आँखों का तारा बना लिया।
अब तुम साथ दो या न दो तुम्हारी मर्जी,
अरमानों की गिनती तो मुझे भी आती है,
चलो दिल का एक ख्याल आप से कह दूँ।
अगर पानी की हर बून्द प्रेम बन जाये,
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फरेब के आइने है।
हाथो में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल जिंदगी के मायने है।।
दिल के सागर में लहरे उठाया न करो,
ख्वाब बनकर नींदे चुराया ना करो।
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यू तड़पाया न करो।
लम्हें ये सुहाने साथ हो या ना हो,
कल में आज जैसी बात हो या ना हो।
आज से प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो या ना हो।।
बात कह दी जाये जुबां से जरुरी तो नहीं,
जिंदगी गुजरी है आधी अधूरी तो नहीं।
समझेंगे वो निगाहों से, मेरे दिल की दास्तां,
हॉं दूर बैठे हैं मगर दिलों में दुरी तो नहीं।।
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझमें,
जिस्म अलग है मगर रूह है तुझमें।
यादें और शमाँ भरी है बस इस दिल में,
बस तू ही तू है और सिर्फ तू है मुझमें।।
आज तेरी याद को सीने से लगाकर रोये,
अपने ख्वाबों में तुझे पास बुलाकर रोये।
हज़ारों बार पुकारा तुम्हें तन्हाईयों में,
और हर बार तुझे ना पास पाकर रोये।।
तेरी यादों के बिना जिंदगी अधूरी है,
तू मिल जाये तो ख्वाहिशें पूरी हैं,
तेरे साथ जुड़ी है अब मेरी हर ख़ुशी,
बाकी सब के साथ हँसना तो सिर्फ मेरी मज़बूरी है।
बेहतरीन प्यार भरी शायरी
मिला हो सब कुछ तो फ़रियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें।
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं कियां
कभी भूले ही नहीं तो फिर याद क्या करें।।
शाख से पत्ते गिरा नहीं करते,
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते।
जो आने वाले हैं मौसम उनका एतराम करो,
जो दिन गुजर गये उनको गिना नहीं करते।।
नफरत को भी हम प्यार देते है,
और प्यार पे खुशियाँ वार देते है।
बहुत सोच के हमसे कोई वादा करना, ऐ दोस्त
हम वादे पे जिंदगी गुज़ार देते है।।
मेरी खामोशियों में भी फ़साना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनियाँ बहाना ढूंढ लेती है।
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर आँख फिर भी सपना सुहाना ढूंढ लेती है।।
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लब्ज़ों की नहीं है,
तेरी रूह से मेरी रूह तक का रिश्ता है मेरा।।
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पे मेरा निकलना इश्क़ है।
विरासत में हूँ मैं तेरे हसीं ख्वाबों की,
बस दुआ है कोई जमानत ना करा दे हमारी।।
बिछड़ के तुमसे जिंदगी सजा लगती है,
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है।
अगर उम्मीद ऐ वफ़ा करूं तो किससे करूं,
उसको तो मेरी जिंदगी भी बेवफा लगती है।।
रात बाँहों में भर कर सुबह सुबह गुम हो जाते हो,
आँख खुलते ही फिर तुम कितना याद आते हो।
हम बिस्तर में पड़े सिलवटों में महक ढूढ़ते हैं तुम्हारी,
अरे तुम ख्वाब से हक़ीक़त क्यों नहीं बन जाते हो।।
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं।
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।।
हर कोई हमारा हो जाये ऐसी हमारी तकदीर नहीं,
हम वो सीसा हैं जिसमें कोई तस्वीर नहीं।
दर्द से रिश्ता है हमारा खुशियाँ हमें नसीब ना हुई,
हमें भी कोई टूट के चाहे इतने भी हम खुसनसीब नहीं।।
जब भी किसी को करीब पाया,
कसम उपरवाले की वही पर धोखा खाया।
क्या शिकवा करें हम बेरहम काँटों से,
जख्म तो हमनें नाजुक फूलों से पाया।।
जब रंग मोहब्बत का चढ़ता है,
ख्वाहिशें शौक़ीन हो जाती हैं।
दिल में चेहरा दिलबर का हो,
तो सारी दुनियाँ रंगीन हो जाती है।
यूँ मुस्कुराते हुए नज़र फेर लेते हो,
और भी थोड़ा मेरे दिल को छेड़ लेते हो।
लोग समझते है जिसको बेरुखी तुम्हारी,
तुम चुपके से कोई और ही प्वाइंट दे देते हो।।
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गये,
एक नज़र देखा और बस आपके हो गये।
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और फिर उन्ही सपनो में खो गए।।
एक टिप्पणी भेजें