Life shayari in Hindi || Motivational life shayari || दर्द-भरी जिन्दगी शायरी

Motivational life shayari

इस पोस्ट में जिन्दगी (life) पर बहुत ही प्रेरणादायक शायरियां और quotes हैं, जिन्हें पढ़कर आप सचमुच में बहुत अच्छा महसूस करेंगे। 

झुकने से अगर रिश्ता गहरा होता है,
तो वहां झुक जाओ। पर;
हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।।

Life shayari in Hindi

आंखों के पर्दे भी नम हो गए।
बातों के सिलसिले भी कम हो गए।।
पता नहीं गलती किसकी है;
बुरा वक्त है या बुरे हम हो गए।।
हार जाऊंगा उस अदालत में;
ये मुझे यकीन था।
जहां वक्त बन बैठा जज,
और नसीब मेरा वकील था।।
भीख और सीख ठोकरें खाकर ही मिलती है।
जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती हैं;
जितना निभाओ उतना ही परेशान करती हैं।।
एक श्मसान के बाहर लिखा था;
मंजिल तो तेरी यहीं तक थी।
बस ज़िन्दगी गुजर गई यहां आते आते।
अरे तुझे दुनिया ने भी क्या दिया ?
तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।।
जीवन में आपको कोई रोकने टोकने वाला है,
तो उसका अहसान मानिए।
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते;
वो बाग अक्सर उजड़ जाते हैं।।
किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट,
उसकी फिलिंग को समझना है;
और उसकी इज्जत करना है।।
आपकी खराब परिस्थिति के बाद भी;
यदि कोई व्यक्ति आपके साथ है;
तो उसकी इज्जत किए।।
छोटी छोटी बातों पर खुश होना;
 तो बचपन से आता ।
बड़ी बड़ी बातों पर खामोश रहना ;
वक्त ने सीखा दिया।।
हमें ये दिल हारने की बिमारी ना होती;
अगर आपकी यह दिल जीतने की अदा,
इतनी प्यारी ना होती।।
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं;
तो भी मुझे बुरा नहीं लगता।
क्योंकि वो लोग मुझे उतना ही जानते हैं,
जितनी उन्हें समझ है।।
धैर्य रखिए! जीवन में कभी कभी 
आपको सबसे अच्छा पाने के लिए
सबसे बुरे दौर से गुजरना होता है।
जिसको हमने दिल में सम्भालकर रखा था।
उसी ने हमें ब्लाक लिस्ट में डाल रखा था।।
उस नम्बर ने हमें सबसे ज्यादा घायल किया।
जिस नम्बर को हमने सबसे ज्यादा डायल किया।।
किसी को कांटों से चोट पहुंची,
किसी को फूलों ने मार डाला।
जो बच गए इन मुसीबतों से,
उन्हें वसूलों ने मार डाला।।
अपनी गुप्त बातें अपने तक ही सीमित रखें।
आपके खास दोस्त का भी कोई खास होता है।।
हर कोई चन्दन नहीं ;
जो सुगन्धित कर सके।
कुछ नीम भी होते हैं;
जो बहुत काम आते हैं।।
तुम इस दुनिया में सबसे जीत सकते हो;
सिवाय उस इंसान के, 
जो तुम्हारी खुशी के लिए
हरदम हार जाता है।।
ठोकरें खाकर भी ना संभले,
तो मनुष्य का अपना भाग्य ;
वरना पत्थर तो अपना फर्ज 
निभा ही देते हैं।
खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है।
वरना जिसको सहना आता है,
उसको कहना भी आता है।।
कोई आपको ना समझे तो टेंशन ना लेना;
क्योंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबें,
हर किसी के समझ में नहीं आती।।
मेरी हालत मेरे हालात बता रहे हैं,
आजकल मुझे मेरे अपने सता रहे हैं।
जिन चिरागों को रखा था हवा से बचाकर मैंने,
आज वही हवा संग साजिश रचा रहे हैं।।
इंसान जिसको प्रायोरिटी देना चाहे,
उसी को देता है, वरना;
कोई सोफे पर बैठ के भी रिप्लाई नहीं दे पाते,
कोई चालू बाइक रोक कर भी रिप्लाई दे देते हैं।
यादें सिर्फ आती हैं,
मैंने कभी इन्हें जाते हुए नहीं सुना।।
ज़िन्दगी में हमेशा एक बात याद रखना,
हर कोई आपको समझ नहीं सकता।
और आप हर किसी को समझा नहीं सकते।।

ज़िन्दगी में सबसे बड़ी ग़लती यह है,
कि हमें लगता है कि,
हमारे पास बहुत समय है।

जो हो रहा है होने दो!
कान्हा ने आपकी सोच से भी बेहतर
आपके लिए सोच रखा है।

रूलाया न कर ये ज़िन्दगी,
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में कोई
चुप कराने वाला हो।

किसी को क्या बुरा समझना यार,
बुरे तो हम हैं जो हर किसी को
अच्छा समझ बैठते हैं।।