Best 100+ sad shayari 2 line in Hindi | बेहतरीन सैड शायरी

Top sad shayari in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसा अनमोल संग्रह लेकर आए हैं जिसमें 100+ से भी अधिक sad shayari शामिल हैं। हमारे इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं तक पहुँचना है जो अपने दिल की गहराइयों में बसी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना चाहते हैं। आजकल के युवाओं में sad shayari पढ़ने और लिखने का जो उत्साह देखा जा रहा है, वह अद्वितीय है। इसी उत्साह को ध्यान में रखते हुए हमने अपने सभी प्यारे दोस्तों के लिए एक बेहतरीन sad shayari का हिंदी कलेक्शन तैयार किया है।

सैड शायरी एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा प्रेमी, प्रेमिका और अन्य लोग अपने जीवन के दुःख, दर्द, पीड़ा और नाकामी को खूबसूरत शब्दों में पिरोकर प्रस्तुत करते हैं। यह केवल शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि इसमें उन पलों की गहराई भी छिपी होती है जो बहुत ही संवेदनशील होते हैं। जब हम अपने निजी जीवन में किसी कठिन दौर से गुजरते हैं, तब हमारे दिल की भावनाएँ उभरकर आती हैं। तो पढ़िए अभी लाजवाब सैड शायरियां: 

मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे कदमों के निशान,
तेरे बाद किसी को हमने गुजरने नहीं दिया।

sad shayari

बहुत अमीर है उसका नया यार,
मेरी मोहब्बत ही खरीद ली उसने…!

चंद सांसें बची हैं बस आखिरी दीदार दे दो।
झूठा ही सही मगर एक बार प्यार दे दो।।

sad shayari

अब क्यों बात करोगे तुम मुझसे,
शायद हमसे बेहतर कोई मिल गया होगा!

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
आज मौसम की तरह लोग बदल जाते हैं।
उम्र भर जिनकी वफ़ाओं पर भरोसा किजै,
वक्त पड़ने पर वही लोग बदल जाते हैं।।

sad shayari

हम तो उम्र भर के मुसाफिर हैं। अब मत पूछ..
तेरी तलाश में कितने सफर किए हैं हमने।

कभी महसूस हो तुझे मेरी कमी,
तो इसकी वजह भी खुद से तुम पूछ लेना!

वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमें वक्त कम और लम्हें ज्यादा हो।

दिल की बस्ती बड़ी अजीब बस्ती है, 
यह रोज उजड़ती है और रोज बसती है।

और दिल की दौलत को खरीदने वालों,
जितना तुम सोचते हो, यह उससे भी सस्ती है।

टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग दीवारों की तरह, 
जो खुद से ज्यादा किसी और से मुहब्बत करते हैं।

मौत का भी इलाज हो शायद,
गम भरी जिंदगी का इलाज नहीं।

कोई तेरे साथ नहीं तो भी ग़म ना कर,
दुनिया में ख़ुद से बढ़कर कोई हमसफर नहीं।

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालों ने ही,
वर्ना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहां थी!

मिले ना फूल तो कांटों से जख्म खाना है,
उसी गली में मुझे बार-बार जाना है।

मैं अपने खून का इल्जाम दूं तो किसको दूं,
लिहाज ये है कि कातिल से दोस्ताना है।।

मुझे मंजू़र थे वक़्त के सब सितम मगर,
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना ये सजा ना दो।

मैं उसे हर गलत चीज से दूर रखना चाहा,
पर क्या यार उसने मुझे ही गलत समझ लिया!

सोचा ही नहीं, जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे।
रोना भी जरुरी होगा व आंसू भी छुपाने होंगे।।

और अकेले रहा करो मेरे दोस्त, यहां 
लोग मोहब्बत के बहाने हंसी छीन लेते हैं!

ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।

चलो मान लिया मुझे इश्क करना नहीं आता,
लेकिन जरा मुझे ये भी तो बताओ, कि..
तुम्हें दिल तोड़ना किसने सिखाया।

गुजर गया आज का दिन पहले की तरह
न उनको फुर्सत थी और न हमें ख्याल आया।

तुम पूछो मैं बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टुटा है और कोई बात नहीं।

कभी ना कभी ये एहसास होगा तुम्हे,
कि कोई था जो बिना मतलब के चाहता था तुम्हें!

मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूंगा,
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए।

दिल का ज़ख्म दिखाया नही जाता,
गम का किस्सा बार बार सुनाया नहीं जाता।

तुम जी भर के देख लेना इस चेहरे को,
ये कफन बार बार हटाया नहीं जाता!

बहुत देर कर दी मेरी धड़कनें महसूस करने में, 
वो दिल नीलाम हो गया जिसपे तुम्हारी हुकूमत थी।

sad shayari

कभी ग़र मौका मिले तो, 
हम किस्मत से शिकायत जरूर करेंगे,
क्यों छोड़ जाते है वो लोग,
जिन्हें हम टूट कर चाह रहे होते हैं।।

हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं, 
कभी किस्मत से तो कभी लोग तोड़ जाते हैं।

ना पूछो अब वो किस्सा उल्फ़त.. 
वो तो एक लम्बी सी कहानी है। 
बस इतना जानो कि हमने बस बात मानी है।

लड़की लड़के को इसलिए नहीं समझ पाती,
उसे गुरुर होता है उसे चाहने वाले बहुत हैं!

होठों की हँसी न समझ हक़ीकत ऐ जिंदगी, 
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।

वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की,
जिन्हें बता दिए जाए की तुम जरूरी हो!

मैं इन शीशगरों से पूछता हूँ, 
टुटा दिल भी जोड़ा है क्या किसी ने।

बेलिबास आये थे इस दुनिया में ग़ालिब,
सिर्फ एक क़फ़न के लिए इतना सफ़र कर गया!

सालों तक सोचा, हो क्या रहा था, बस
दिल धोके में था और धोकेबाज दिल में था।

मत पूछ मेरे जागने की वजह ए चांद,
कोई तेरा ही हमशक्ल है जो सोने नहीं देता!

टूटा हुआ दिल भी धड़कता है, 
कभी किसी की याद में तो कभी फरियाद में।

मेरे ठोकरें खाने में लोगों को दिक्कत है,
कहते है ये शख्स तजुर्बे से आगे निकल जायेगा!

दिल बेचैन हो जाता है सवाल करके, 
क्या गलत किया मैंने तुमसे प्यार करके।

एक मशला है उसे भुलाने में, कि
उसके बदले में किसको याद करूं…!

जो दिल में आये वो करो, 
बस किसी से दिखावटी प्यार मत करना।

बदला बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है या किसी और से मुलाकात हो गई!

तुम दूर हो गये हमसे मजबूरी में, 
हम तो टूट गए बस तेरी दूरी में।

अब तो ख्वाबों में आना छोड़ दो,
अब कहां हम साथ रहते हैं,
तुम्हारे साथ भी बर्बाद थे, 
तुम्हारे बाद भी बर्बाद रहते हैं…!

यहाँ कोई टुटा हुआ है तो कोई रूठा हुआ है, 
यह इश्क़ न जाने कितनों को तो लूटा हुआ है।

अदा कातिल निगा कातिल जुबां कातिल बयां कातिल,
बता कातिल कहां जाऊं जहां जाऊं वहां कातिल!

सोचा उनसे इश्क करके बहुत खुश रहेगा, 
पर क्या पता था इश्क़ के बाद टूट जायेगा ये दिल।

इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है।
आधी दुनियां पागल तो आधी शायर बना रक्खी है!

काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते, 
तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आये होते।

बिछड़ा वो इस कदर कि रुत बदल गई,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया!

दिल टुटा है तो बस अपनी गलती से, 
उसने कब कहा था कि मुझसे प्यार करो।

किसी को तो कभी रास आयेंगे हम भी,
कोई तो होगा जिसे सादगी पसंद आयेगी…!

बर्बाद होने के तो और भी रास्ते थे, 
ना जाने मुझे मोहब्बत का ही ख्याल क्यों आया?

हम दोनों ही धोखा खा गए, 
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा.. 
और तुमने मुझे औरों जैसा समझ लिया।

आज उसने रुलाया है मुझे, 
जिसके साथ हमने मुस्कराना चाहा।

टूटे हुवे दिल से मुस्कुराना इश्क़ है, और
उसकी ख़ुशी के लिए उसे भूल जाना इश्क़ है।

जिनकी मोहब्बत सच होती हैं न, 
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता हैं।

प्यार तो बेरोजगारी में होता है, 
नौकरिया देखकर तो शादियाँ होती है।

अजीब जुर्म करती हैं तेरी यादें,
सोचूं तो बिखर जाऊं ना सोचूं तो किधर जाऊं!

इस टूटे दिल को ठोकर मार दूर किया तुमने,
इसीलिए तेरी जिंदगी से खुद को दूर किया हमने..!!

ना जवाब दे ना अब सवाल कर,
मुझे छोड़ दे मेरे इस हाल पर।

बीत गया जो तेरे संग वो पल बहुत हसीन था,
फासले बहुत थे मेरी जिंदगी में मगर..
कैफियत पूछोगे कभी, ये हमें यकीन था!

हमारे ऐब तो उजागर हैं साहब,
फिक्र वो करें जिनके गुनाह परदे में हैंं!

टूटे शीशे और टूटे लोगों से बचकर रहना,
लग जाए ग़र चोट तो फिर कुछ ना कहना!

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशां नहीं और दर्द का इलाज नहीं!

कांच जैसा दिल था मेरा कहीं टूटा पड़ा होगा,
गम व दर्द के बादलों में कहीं छुपा पड़ा होगा!

बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम तो है पर गुजारा हो ही जाता है!

दिल टूटा पर उससे आवाज ही ना हुई, 
चोट तो बहुत लगी पर लहू की बरसात ना हुई!

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे कि तुम्हें हुआ क्या है!

तुमसे इश्क करके गुनाह किया हमने, 
तुमने दिल तोड़ कर धोखा दिया हमें!

उठाकर फूल की पंखुडी नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा कि हम ऐसा ही हाल करते हैं!

क्या मिलता है तुम्हें टूटे दिलों को जोड़कर
बिखर जाते है वो जब लोग जाते है छोड़कर!

कोशिश तो बहुत करता हूं खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिख तो क्या करूं!

छोटा बड़ा ही सही मगर एक वादा टूटा है।
तुम्हारा कम पर मेरा हिस्सा ज्यादा टूटा है..!

चूमकर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब बात भी नहीं करते!

किसी के दिल में साथ रहने का इरादा ही झूठा है।
इसीलिए मैं तुझसे तू मुझसे आज तक रूठा है!

लगाके इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तो तुम फूल जैसे हो!

यहां कोई टूटा हुआ है कोई रूठा हुआ है,
यह इश्क न जाने कितनों को लूटा हुआ है!

मुझे तो इसलिए बनाया उस भगवान ने, 
क्योंकि वो देखना चाहते थे;
इंसान किस हद तक दर्द सह सकता है!

उसकी मोहब्बत में सब कुछ खोकर आया हूं,
अपने सारे गम और खुशी वहीं छोड़ आया हूं!

किस्मत हमारी कुछ ऐसी थी कि
चैन से जीने की हिम्मत ना हुई,
जिसको चाहा वो तो मिला नहीं, 
जो मिला उससे मोहब्बत ही ना हुई!

बिखरे हुए सपने और टूटा अरमान देखा,
जब मैंने अपने ही अंदर झांककर देखा !

मैं गुनहेगर भी हूं तो बस खुद का हूं,
मैनें अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया…!

भर गए जख्म मेरे अभी उसके निशा बाकी हैं,
तेरी मुहब्बत के अभी कितने अरमान बाकी हैं!

घड़ी की टिक टिक को यूं मामूली ना समझो,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं…!

टूटा जब यह दिल तो आईना हुआ चकनाचूर,
एहसास ख्वाब और अरमान सब हुआ चूर-चूर!

राह देखेंगे तेरी ही चाहे ज़माने लग जाएं,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाएं!

हम तो बिखरे हैं चूर हुआ है सारा मंजर,
एक नदी की तलाश में प्यासा है समंदर.!

बस चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या खाक कमी होगी!

बड़ी मदहोश थी महफिल की वह भीड़, 
कोई टूटा हुआ था, कोई बिखरा हुआ था!

खाकर ठोकर ज़माने की,
फिर लौट आए हम मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले, 
बड़ी देर लगा दी तूने आने में…!

जान बनकर जब से जिंदगी में आए हो तुम,
जान जान कह कर सीधे दिल पर वार किये!

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले हमें कौन मिलता है, 
हमें तो अब दोनो का इंतजार है…!

उन्हें हमसे दूर जाने का बहाना मिल गया।
दिल तोड़कर रहने का जो ठिकाना मिल गया!

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें…!

प्रेम और बिछड़ने की शायरी
दिल से रोए मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।

दर्द और पीड़ा की शायरी

दूसरों को खुश रखने की कोशिश में,
अक्सर कम खुद को उदास कर लेते है।

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

असफलता और निराशा की शायरी
नसीब में जो लिखा है उसे मिटाना नहीं आता,
किस्मत में जो है वो छुपाना नहीं आता,
चाहे सब कुछ कर लूँ हासिल,
मगर बिना मेहनत कुछ भी पाना नहीं आता।

हमने अपने इस संग्रह में विभिन्न प्रकार की Sad shayari को शामिल किया है ताकि हर एक व्यक्ति अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त कर सके। चाहे वह प्रेम में मिला धोखा हो, जीवन की कठिनाइयाँ हों, या फिर असफलता का दर्द हो। हर एक शायरी में एक अलग एहसास है जो आपके दिल को छू जाती है।

Previous Post Next Post