आशिकों के लिए प्रेम शायरी | Top Love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi
देखने के लिए तो पूरी दुनिया भी कम है।
चाहने के लिए एक चेहरा ही काफी है।।
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं।
मोहब्बत का सौदा सरेआम करते हैं।।
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो।
मेरी गलियों में आने जाने से।
दुश्मनी हो गई तुम्हारी जमाने से।।
सखियां दीदार दे रही हैं।
मिलने आ जाओ किसी बहाने से।।
अजनबी हो आप,
फिर भी आपसे दिल लगा बैठे।
मोहब्बत के बावजूद भी,
नाराज़गी आपसे जता बैठे।।
आप हमारे कभी नहीं हो सकते,
फिर भी आपको दिल में बसा बैठे।
हमें ये दिल हारने की बिमारी ना होती;
अगर आपकी यह दिल जीतने की अदा,
इतनी प्यारी ना होती।।
जीने के लिए तेरा एक अरमान ही काफी है।
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है।
तीर और तलवार की तुझे क्या जरूरत है ये हसीना!
कत्ल करने के लिए तेरी एक मुस्कान ही काफी है।।
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे।
हम तलबगार नहीं दुनियाँ के दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।।
बहुत ही अच्छे निशानेबाज हो तुम,
ठीक निशाने पर तुमने तीर मारा है।
दुनिया से हर बाजी जीतने वाले,
आज सिर्फ तुमसे अपना दिल हारा है।।
गुजर रहे जो पल मेरे, सहेजता वो कौन है,
सुगन्ध के प्रेम को विखेर गया वो कौन है।
छुपा के सबसे जो रखा, गुलाब वो किताब में,
महक रहा है तन बदन, हवा बता वो कौन है।।
मिला है सबकुछ तो फ़रियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो ज़ज़्बात क्या करें।
तुम सोचते होंगे की आज याद किया नहीं,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।।
मानो तो एक " दिल का रिश्ता " है हम सभी का,
ना मानों तो " कौन " क्या " लगता " है किसी का।।
एक टिप्पणी भेजें