Heart touching top emotional shayari in hindi

Breakup emotional shayari

अपने दिल के गहरे अनुभवों को अभिव्यक्त करने के लिए, यहाँ 'Heart touching emotional shayari in hindi' शब्दों में एक संवेदनशील और भावनाओं से भरी संग्रह है। इस संग्रह में हर शायरी आपके दिल को छू जाएगी और आपको उस अद्वितीय एहसास के साथ आत्म-समर्पण का अनुभव कराएगी।

अमीर शहरों से ऊंचा वकार रखता हूं, 
पराया होकर भी दिल मालदार रखता हूं।
मिले जो वक्त तो कर्जे वफ़ा चुका देना, 
पर जा मैं अपनी मोहब्बत तुझपे उधार रखता हूं।।

emotional shayari in hindi

हमसे बिछड़ के अश्क बहाता न हो कहीं,
वो दिन में भी च़राग जलाता न हो कहीं।
एक बार फिर से मुड़कर तो उसे देख ले,
वो अब भी छत से हाथ हिलाता न हो कहीं।

सबको सब कुछ नहीं मिलता ... 
समन्दर की हर लहर को साहिल नहीं मिलता। 
यह दिलवालों की दुनिया है दोस्त... 
किसी से दिल, तो कोई दिल से नहीं मिलता।।

emotional shayari

मोहब्बत कब हो जाए ये किसे पता.. 
हादसे पूछकर तो नहीं हुआ करते।

किस्मत और लड़की धोका तो देती हैं। 
पर जब साथ देती हैं तो दुनिया बदल देती हैं। 
ऐसा सुना है लेकिन सच में ऐसा होता नहीं.. 
इस दुखभरी दुनिया में बार बार दगा देती है।

मुद्दतों बाद आज परेशां हुआ है दिल
 ना जाने किस हाल में होगा मुझे भूलने वाला..।

emotional shayari in hindi

हार गया हूं मैं अब तुझे पाने में भी भुलाने में भी।

अब तो अंजान ही हो गए उनके लिए हम। 
जिनके लिए कभी जान हुआ करते थे हम।।

Heart touching emotional shayari

वो कितना मेहरबान था हम पर, हज़ारो ग़म दे गया। 
हम कितने खुदगर्ज थे, 
कुछ न दे सके मोहब्बत के सिवा।

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, 
मिले न कोई गम ग़र जहाँ भी रहो तुम।

समंदर की तरह गहरा है दिल तुम्हारा, 
सदा खुशियों से भरा रहे वो दामन तुम्हारा।।

emotional shayari in hindi

नसीब में ना हो वही अक्सर दिल को भाता हैं, 
जो भी अच्छा लगे वो दर्द जरूर देके जाता है..। 
खुशीके लिए यह दिल बहुत कूछ भूल जाता है, मगर 
भूलना जरुरी हो जिसे वही क्यों याद आता हैं..।।

क्या होती है मोह्बत ये मोह्बत करने वालो से पूछो । 
चाह कर साथ छोड़ नहीं सकते।
लेकिन साथ छोड़ना उनके नसीब में होता है।

लोग कहते हैं कि किसी एक के चले जाने से, 
जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन;
लाखों के मिल जाने से भी, 
उस एक की कमी कभी पूरी नहीं होती है।

emotional shayari in hindi

काश वो पल संग में बिताए न होते, 
उनको याद कर के ये आँसू ग़र बहाये ना होते।
खुदा को ग़र इस तरह दूर ले ही जाना था, 
तो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते !!

मोहब्बत में हमने क्या ना लूटा दिया। 
उन्हें पसंद थी रोशनी हमने खुद को जला दिया ।

अगर तू चांद है तो ये चांद हमारा बनता है, 
 सितारों क्या हक नहीं कि ये हमारा बनता है। 
और एक समय था जब हम भागते थे बोतलों से, 
 आज तो महफ़िल में पहला पेग हमारा बनता है।।

emotional shayari in hindi

न हवाओं से होती है न फिजाओं से होती है। 
इश्क करने वालों की किस्मत इतनी खराब होती है, 
मोहब्बत भी होती हैं तो बेवफाओं से होती है।।

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है; 
टूट के फिर से मुस्कुराना कितना मुश्किल है। 
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो; 
अकेले लौट के फिर आना कितना मुश्किल है।

समेट कर ले जाओ झूठे वादों के अधूरे किस्से, 
अगली मोहब्बत में फिर इनकी जरुरत पड़ेगी !!

टूटकर जिसको चाहे उसके तो दिल बदल गए, 
समुंदर तो वही था मगर साहिल बदल गए।
कत्ल तो हर बार हुआ किस्तों में मेरा, 
कभी खंजर बदल गए तो कभी कातिल बदल गए।।

emotional shayari in hindi

इश्क की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा। 
बेहिसाब सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए ।

निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से, 
उस भीगे कागज़ की तरह! जो..         
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा ना जलने के काबिल !!

सजा बन जाती है गुज़रे वक़्त की निशानियां,
ना जाने लोग मतलब के लिए क्यों मेहरबान होते हैं।

बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त से दो ! कि.. 
सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए !!

आग ही लगा दी हमने उन किताबों में, जिसमें..
लिखा था मोहब्बत सच्ची हो तो मिलती जरूर है।

बहुत उदास हूं मैं तेरे चुप हो जाने से, 
हो सके तो बात करना किसी बहाने से‌‌. 
तु लाख खफा है सही मगर इतना तो देख ले, 
कितना टूट गया हूं मैं तेरे रूठ जाने से।

मैं तो इस उम्मीद पे डूबा की तू बचा लेगा,
अरे अब इससे आगे मेरा इम्तिहान क्या लेगा।
मैं बुझ गया तो हमेशा के लिए बुझ ही जाउंगा,
कोई चिराग तो नहीं हूं मैं जो तू फिर जला लेगा।।

दोस्त भी क्या खूब वफाओं का सिला देते हैं ।
हर नये मोड़ पर जख्म एक नया देते हैं।।

तुमसे तो खैर घड़ी भर की ही मुलाकात रही।
लोग वर्षों की मोहब्बत को भी भूला देते हैं।।

दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ, 
बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बन कर जाएगी।

अब तो वो हमे भूल ही गई .. 
जो मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकती थी।

उतर जाते हैं कुछ लोग दिल में इस कदर, कि
ग़र दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है, 
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है।
किसी के पास आने पर ख़ुशी भले हो न हो, 
पर दूर जाने पर इसे बड़ी तकलीफ होती है।।

दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया, 
सभी ने तो सोच लिया मुझे तकलीफ़ नहीं होती!

वो अपने फायदे के खातिर फिर आ मिले थे हमसे । 
हम समझे कि हमारी दुआओं में असर बहुत है।

इश्क में टूटे हुए दिल की क्या हालत हुई होगी, 
जब गज़ल की आवाज़ कानों में पड़ती होगी। 

प्यार में नाकाम इंसान टूट के बिखर जाता होगा, 
पर ये गज़ल उस पागल से वफा कर जाती होगी।।

दिल तोड़ दिया तो मेरी चिता भी जला देना, 
ना मिले कफन तो दुपट्टा उढ़ा देना। ग़र ..
पूछे कि किस बीमारी का शिकार हो गया, 
तो ना करना बहाना बस प्रेम रोग बता देना।

वक़्त बदल देता है, आदतें भी और ख्वाहिशें भी।

Previous Post Next Post